बेमौसम बारिश से चांडिल में धान की फसलों को भारी नुक्सान।
विज्ञापन
चांडिल/Jagannath Chatterjee लगातार रुक रुक कर हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चांडिल एवं आस पास के क्षेत्रों में मंगलवार रात से शुरू हुई बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा धान की फसलों को नुक्सान हो रही है. बुधवार को भी सुबह से पुरे इलाके में झमाझम बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों ओर रोज कमाने खानें वाले लोगों को हों रहीं हैं. धान की फसलें अभी किसान घर भी नहीं घुसा सकें है. किसानों ने अभी घान की फसलों को काट कर खलिहान में रखा है. कई किसानों ने तो अभी अपनी फसलों को काट कर खेत से इस बेमौसम बारिश के कारण घर भी नहीं लें जा सका है। खेत में पानी जम जाने के कारण कटी हुई धान खेतों में ही सड़ रहे है.
विज्ञापन