सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ के महुलाडीह मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मैच में देवांवीर पंचायत की टीम ने आसनतलिया पंचायत टीम को एक के मुकाबले शुन्य गोल से हरा दिया. इसमें सोनुआ प्रखण्ड के सभी ग्यारह पंचायतों की टीम ने हिस्सा लिया.
विज्ञापन
विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए पुरस्कार वितरण समारोह में बीडीओ गिरिवर मिंज व प्रमुख नंदनी सोय ने आगे बेहतर खेल प्रदर्शन करने का आह्वान किया. इस दौरान बीडीओ ने सभी टीमो के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.मौके पर शिक्षक महेन्द्र महतो, जितेन्द्र प्रधान, राकेश सोय, रोहित प्रधान आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन