खारसावां/ Rasbihari Mandal आदिवासी विकास संघ पदमपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. फाइनल मैच इंडियन आर्मी एफसी बनाम सोनू स्पॉटिंग सरायकेला के बीच खेला गया. जिसमें टॉस के जरिए इंडियन आर्मी एफसी विजेता बनी.
फाइनल मैच के विजेता टीम इंडियन आर्मी एफसी को दस हजार रुपए नगद और एक खस्सी, उपविजेता टीम सोनू स्पोर्टिंग को सात हजार नगद व एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रही आरजेए रोला की टीम को पांच हजार नगद और खस्सी, चौथे स्थान पर रही एनबीसी तितिबिला को पांच हजार नगद और खस्सी, पांचवे स्थान पर रही काका स्पॉटिंग को दो हजार नगद और खस्सी, छठे स्थान पर रही मिलन एफसी को दो हजार नगद और खस्सी, सातवें स्थान पर रही सेरेंगदा एफसी को दो हजार नगदी और खस्सी, और आठवें स्थान पर रही मंगल ब्रदर्स को भी दो हजर नगद और खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया.
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कमेटी के मुख संरक्षक एवं झारखंड आंदोलनकारी नेता धनपति सरदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल का उद्घाटन किया. बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने हिस्सा लिया था. मौके पर किशोर पटनायक, कैलाश महतो, सुशांत सरकार, एमपी सरदार, संदीप सरदार, माइकल महतो, बसु सरदार, बुधु सरदार, हरिश्चंद्र सरदार, लखी राम सरदार, कर्मू सरदार, चैतू सरदार, सुधीर सरदार, शिवराम सरदार सहित आदिवासी विकास संघ पदमपुर के सभी सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे.