हजारीबाग/ Md Rehan Fazal : बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत देवगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहित दर्जनों विद्यालयों में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. विद्यालय पोशाक में मुख्य रूप से फुल पैंट , हाफ शर्ट , सलवार सूट , स्कर्ट के साथ साथ स्वेटर का भी वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से देवगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, युएमएस उरेज, युएमएस सोनबरसा, अम्बाटोला नव प्राथमिक विद्यालय, कदमा टोला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, युपीएस तेतरिया , युपीएस तिलैया , युपीएस ऊपर टोला डाड़ीकला , युपीएस पारपैन , युपीएस मरदुसोती शामिल है.
इसके अलावा पीएस आराहरा , पीएस गर्ल हिन्दी बादम , उर्दू बालक पीएस चौपदार बलिया , आर एमएस सतबैहिया , उ. उच्च वि. सिकरी सहित प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में जनप्रतिनिधि , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , सचिव एवं शिक्षको के उपस्थिति में वितरण किया गया. सभी छात्र-छात्राएं इस ठंड के मौसम मेंविद्यालय पोशाक मिलने पर काफी उत्साहित थे. पोशाक वितरण में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक उमेश कुमार महतो , दीपक कुमार, संतोष कुमार, मनेश उरांव, गणेश मुर्मू, सहायक अध्यापक मोहम्मद शमशेर, कर्पूरी ठाकुर, बनेश्वर प्रसाद विनायक, सुधू गंझू, आकाश कुमार सिंह, तुलेश्वर प्रसाद, जागेश्वर महतो, बसंती देवी, अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.