हजारीबाग/ Md Rehan Fazal : बड़कागांव प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जांच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें हजारीबाग के डॉक्टर की टीम ने 73 दिव्यांगों की जांच की जिनका नाम आगे प्रमाण पत्र के लिए अनुमोदित किया जाएगा. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कागांव मे 15 फाइलेरिया के मरीजो को उनके घर में देखभाल के लिए जानकारी दी गई और व्यायम करने कि सलाह दी गई.
विज्ञापन
इस जांच शिविर में मरीजों को जरूरत कि सामाग्री जैसे टब, मग, साबुन, तोलिया, सेबलोन, गलबस, मलहम और 12 दिन के दवा का डोज का वितरण किया गया. शिविर में 15 फाइलेरिया मरीजों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का प्रक्रिया किया गया है. मौके पर बड़कागांव सीएचसी प्रभारी डॉ अविनाश प्रसाद, मलेरिया प्रभारी तरुण शर्मा और पीरामल फाउंडेशन के रितेश कुमार सिंह शामिल हुए.
विज्ञापन