सरायकेला : झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अवर सचिव सुशील कुमार ने जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला को कोरोना काल यानी अप्रैल, मई एवं जून 2020 के नान- पीडीएस चावल एवं प्रवासी मजदूर के खाद्यान्न का जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की मिलीभगत से कालाबाजारी करने की जांच का निर्देश दिया है.
विज्ञापन
पत्र में अवर सचिव ने एसडीओ समकक्ष गैर विभागीय अधिकारियों से जांच एवं कार्रवाई करते हुए विभाग को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि उक्त मामले को लेकर आदित्यपुर निवासी हरिदत्त तिवारी झारखंड राज्य खाद्य आयोग को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी. इसके आलोक में सरकार के अवर सचिव ने डीसी को यह निर्देश दिया है.
विज्ञापन