खरसावां : खरसावां प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सामड की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में अनुपस्थित स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग और लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारियो को शोकॉज किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिया गया. अग्र परियोजना केंद्र के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 5 लाख तसर कोकुन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 40 हजार कोकुन की खरीदारी कर लिया गया है.
वर्तमान में 5 रूपये के बाजार दर से खरीदी जा रही है. जबकि पीएचईडी अभियंता द्वारा सिंगल विलेज स्कीम एवं मल्टी विलेज स्कीम की जानकारी दी गई. जिसपर बीस सूत्री अध्यक्ष के द्वारा पीएचईडी के द्वारा किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता में सुधार एवं पाइपलाइन पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा संचालित योजना, शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित योजना, बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा संचालित योजना, आपूर्ति विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी.
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने आगामी 6 दिसंबर को खरसावां मे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में सभी उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारी से आवश्यक सहयोग की अपील की गई. इस बैठक को मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, बीडीओ प्रधान माझी, बीपीओ रानो बास्के, आवास कोऑर्डिनेटर लिपिक राउत, 15 वित्त आयोग की कोऑर्डिनेटर पंकज कुंभकार, बीटीएम रतन टोप्पो, महिला पर्यवेक्षक का प्रिया कुमारी, बीएओ जगबंधु महतो, मोहम्मद सलाम, बलभद्र महतो, सुशील महतो आदि उपस्थित थे.