कपाली/ Afroj Mallick : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत टीओपी चौक के समीप झोपड़ीनुमा घर पर चाहर दिवारी काम को रोकने के लिए स्थानीय निवासी गुरुपदो महतो ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि 12 मई 2000 को बंदोबस्ती किया गया है वे उस जमीन का लगान प्रति वर्ष भुगतान करते आ रहे है. लगान का रसीद प्राप्त करते आ रहा है. इस जमीन में विश्वनाथ महतो ग्राम कोपाली द्वारा गैर कानूनी ढंग से घुसकर जमीन दखल करना चाहता है. विश्वनाथ का उस जमीन में किसी का अधिकार नहीं है.
वही दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जमीन हम लोगों के पूर्वज की है और इसमें कुल छह हिस्सा होना है. जिसमें एक हिस्सेदार गुरुपदो महतो भी है और गुरुपदो महतो जमीन का अकेले ही दावेदारी कर रहे हैं. दोपहर से ही चला हाई वोल्टेज ड्रामा आखिर में दोनों पक्ष पहुंचे कपाली ओपी जिसे दोनों पक्ष के लोगों को जमीन से संबंधित कार्य को लेकर चांडिल अनुमंडल जाने को कहा जिसके बाद मामला शांत हुआ मामला हिस्सेदारी को लेकर पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.