कैमूर/ Sunil Kumar Agrawal जिले के भभुआ कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में नये सिरे से विभिन्न पदों के पदाधिकारियों की एक सूची जारी की गई, और सभी को सम्मान पत्र देकर कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया गया.
बैठक में मौजूद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कैमूर जिला में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर चल रहा था, लेकिन एक बार फिर से संगठन को मजबूती देते हुए नए सिरे से कमेटी का गठन कर मजबूती प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इसकी सूची प्रदेश कार्यालय पटना भेजी गयी थी. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी की गई है. बताया कि जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के अलावा उपाध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय, बाबर ख़ान, महासचिव हरिश कुमार तिवारी, मृत्युंजय मिश्रा, सचिव नेहाल अहमद, संगठन सचिव मोहम्मद सैयद जलालुद्दीन, कोषाध्यक्ष संजय सिंह और जिला अध्यक्ष महिला के अंजू देवी, जिला महिला सचिव प्रिती कुमारी को बनाया गया है. सभी को प्रमाण पत्र प्रदान की गई है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कुछ नाए चेहरों को शामिल किया गया है, ताकि जोश- जुनून और पार्टी के प्रति समर्पित रहे. उन्होंने कहा कि कैमूर जिला में सभी स्तर के मजदूरों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जायेगा, और उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी.