कांड्रा/ Bipin Varshney : शुक्रवार को सुबह 8 बजे अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड जाने वाले रास्ता मे पड़ने वाले जमीनदाता मनसा राम महतो ने अपने भाइयों के साथ सड़क को बाधित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2001 से लीज पर अपनी जमीन जिसका थाना नम्बर 45 हल्का नम्बर 6, खाता नम्बर 03, प्लॉट नम्बर 996,998 है उसे आधुनिक पावर लिमिटेड को लीज पर दी थी. वहीं आधुनिक पावर लिमिटेड को अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड 2019 में अपने अधिग्रहण मे ले लिया. वहीं जमीनदाताओं का लीज 31अक्टूबर 2023 में अमलगम स्टील के साथ खत्म हो गया. इसके बाद आज तक किसी के भी लीज का रिन्यूअल नहीं हुआ है.
वहीं मनसा राम महतो ने अमलगम स्टील के वाहनों का अपनी जमीन से आवागमन बंद करने के लिए 17अक्टूबर 2023 को उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कांड्रा थाना प्रभारी एवं अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड को लिखित आवेदन दिया था.आवागमन बाधित होने के सूचना पर कांड्रा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अमलगम स्टील के अधिकारी और जमीनदाता के बीच समझौता कराने पहुंचे. ज्ञात हो कि इससे पहले भी बीते शनिवार को इनके द्वारा सड़क को बाधित किया गया था जहां वार्ता सफल नहीं हुई थी एवं कुछ दिनों का समय लिया गया है.
वहीं शुक्रवार को कांड्रा थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें कम्पनी प्रबंधक की ओर से तेजपाल सिंह द्वारा इनके भाई स्वर्गीय संदीप महतो की पत्नी को 10 दिसम्बर 2023 तक स्थाई नौकरी देने पर सहमति प्रदान की गई तथा अन्य कुछ मागों पर भी आस्वस्थ किया गया. जो दूसरी मांग एक गाड़ी डेली फ्लाई ऐश को 10 दिसम्बर 2023 तक और तीसरी मांग जो इनके छोटे भाई को स्थाई करने के लिए आगामी अप्रैल तक प्रबंधक द्वारा निर्णय लेते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया गया. तत्पश्चात जमीन दाता द्वारा आवागमन चालू किया गया.