खरसावां: मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इन दिनों निचले स्तर के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने में जुटी है. इसी के तहत गुरुवार को खरसावां के हरिभंजा सामुदायिक भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस शिविर में बीजेपी का इतिहास और विकास के अलावे केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई.
कार्यशाला शिविर में का उद्घाटन भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद समीर उरांव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर श्री मुंडा ने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आम जन के साथ संवाद स्थापित करने के लिए नियमित रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजन में भाग ले. समस्याओं को समझें जनता के मुद्दे को समझे और सुने. उनकी बातों को महत्व दें और उनके समाधान के लिए प्रयास करें. तकनीक का प्रयोग करें लोगों से जुड़ने और उनके साथ बेहतर संवाद के लिए प्रद्योगिकी और आधुनिक उपकरण का उपयोग करें.
श्री उरांव ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार कर सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचए और उनके फायदा को समझाइए और सही ढंग से प्रचार करें. मोदी जी की नीतियों का सम्मेलन करें सरकार की नीतियों का समर्थन करें और सरकार के अच्छे कामों को सकारात्मक रूप से जनता तक पहुंचाए.
पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि चालू मुद्दे और राष्ट्रीय विकास को लेकर अपडेट रहे. आदर्शवादी और समझदारी रहे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आदर्शवादी और समझदार रहे. उनके सलाह और मार्गदर्शन का पालन करें. संगठन संबंधित सुझाव प्रदान करें महत्वपूर्ण मुद्दे पर पार्टी के नेताओं के संगठन संबंधित सुझाव प्रदान करें और उनके साथ सहयोग करें. उन्होंने वार्ड सदस्यों को कहा कि अपने क्षेत्र में लोगों के सुख- दुख में भागीदार रहे और किसी भी समस्या हो उसका समाधान करने का प्रयास करें.
इस दौरान मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य सभा सांसद समीर उरावं, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व Pविधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, झारखंड प्रदेश के एसटी मोर्चा के कोषाध्यक्ष गणेश माहली, रमेश हांसदा, सहित विभिन्न पंचायतो के मुखिया, उप मुखिया, पंसस, भाजपा के नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे.