कुचाई: प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के रूगुडीह में राज्य सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों के बीच लाने के लिए आपकी योजना “आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप दोराईबुर, प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया करम सिंह मुंडा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत अहर्ता प्राप्त जरूरतमंद को योजना से आच्छादित कर रही है. यह तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा. आवास आवंटन की प्रक्रिया भी “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में शुरू हो चुकी है. उन्होने कहा कि राज्य सरकार ग्राम गाड़ी योजना शुरू कर रही है, जिसमें वृद्ध, आंदोलनकारी समेत अन्य को निःशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी. ताकि ये भी शहर से जुड़ सकें. यह आदिवासी- मूलवासी की सरकार है. अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है. निदेशक आईटीडीए श्री दोराईबुरु ने केहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देना उद्देश्य है. जबकि श्री देवगम ने कहा कि राज्य सरकार वैसे सभी व्यक्ति जिनके पास पक्का मकान नहीं है. उनके लिए यह योजना लेकर आई है. इस शिविर में शिक्षा स्वास्थ्य, पेयजल, मनरेगा, पेंशन, आवास, बिजली आपूर्ति, श्रम, कृषि, पशुपालन,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सर्वजन पेंशन जैसे सभी विभागों के अलग- अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया गया. शिविर में अधिकतर अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन प्राप्त हुई है.
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, निदेशक आईटीडीए संदीप दोराईबुर, प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधु चरण देवगम, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया करम सिंह मुंडा, बीपीओ कुंदन बाजपेई, अंचल निरीक्षक फुल कुमारी सोय, मनरेगा लेखापाल कमल, प्रखंड लिपिक सुबोध टुडू, कनिय अभियंता सुमित कवि, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, पंचायत सचिव अजीत महतो, राजकुमार साहू, गदाधर सतपति, दीपनाथ मार्डी, कृष्ण मोहन महतो, तिलोक प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.
*लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण*
पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जिला के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. कल्याण मंच से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती- लुंगी साड़ी योजना, साईकिल वितरण का चेक, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का प्रशस्ति पत्र, कंबल, कृषकों को बीज आदि का वितरण किया गया.