खरसावां : खरसावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में बडाआमदा, विटापुर, बुरूडीह, चिलकू, दलायकेला, हरिभंजा, जोजोडीह, जोरडीहा, खरसावां, कृष्णापुर, रिडिंग, सिमला, तेलायडीह पंचायतों में मनरेगा, 15 वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि योजना पर समीक्षात्मक बैठक की गई. विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए वैसे मनरेगा योजनाये जिसमें 75 से 100 प्रतिशत के बीच हो चुका है, वैसी योजनाओ को पूर्व अविलंब करते हुए योजना का बंद करने, मनरेगा मजदुरों को ससमय मजदुरी भुगतान भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे.
किसी भी प्रकार का मजदुरी भुगतान करने में विलंब न हों. प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा में पाया गया कि खरसावां प्रखंड में वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक 6527 प्रधानमंत्री आवास बनानें की स्वीकृति दी गई. जिसमें से 6363 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि 164 पीएम आवास अधुरा पड़ा है. जिससे आगामी 30 दिसबंर 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. समीक्षा में पाया गया कि 97 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. वही 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत चल रही योजनाओ की गुणवत्ता बेहतर बनाने, बंद योजनाओ को चालू करने आदि दिशा निर्देश दिया गया.
मौके पर प्रधान माझी ने कहा कि हेंमंत सरकार के महात्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे. इसका योजना का लाभ ऐसे नागरिक जिनके पास आवास की सुविधा नहीं है, जो बेघर है या कच्चे मकान में रहते हैं उनके लिए सरकार पक्का मकान उपलब्ध करा रही है. इस योजना का लाभ लोगों तक पहुचाए. इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ प्रधान माझी, बीपीओ रानो बास्के, ब्लॉक कोडिनेटर पंकज कुभंकार, आवास ब्लॉक कोडिनेटर लिपिका राउत, कनिया अभियता, पंचायत सचिव, जनसेवक आदि उपस्थित थें.