धनबाद/ Amit Kumar Singh : कांग्रेस धनबाद जिला महासचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन चासनाला शाखा अध्यक्ष बमभोली सिंह, राष्ट्रीय मजदूर यूनियन, जनता श्रमिक संघ के चासनाला शाखा सचिव राजकुमार सिंह ने सुरक्षा, डीजीएमएस पर सवाल उठाए और सेल प्रबंधन और सिंडिकेट ठेकेदार से मजदूर का उचित इलाज की मांग की हैं नही तो आंदोलन की चेतावनी दी. घटना की खबर पाकर मजदूर नेता राजकुमार सिंह धनबाद स्तिथ पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में गोरखुटी निवासी व अपर सीम खदान में कार्यरत खुटा मिस्त्री हेल्पर ठेका मजदूर धनु रवानी (51 वर्ष )की गंभीर स्थिति को देखने पहुंचे और घटना कैसे घटी की जानकारी ली.
बताते चलें की सेल चासनाला कोलियरी के अपर सीम खदान में कार्य करने के दौरान शनिवार को प्रथम पाली में स्वास्तिक एंटरप्राइजेज में कार्यरत खूटा मिस्त्री हेल्पर व गोरखुटी निवासी धनु रवानी खदान के अंदर खूटा लगाने के समय गंभीर रुप से घायल हो गए जिसमे उनके हाथ में चोट लगी हैं, दाहिने हाथ टूट गई हैं और गंभीर चोट लगी हैं, सर पर चोट हैं. शनिवार से ही कमर से ब्लीडिंग हो रही थी मंगलवार को जाकर शाम तीन बजे ऑपरेशन हेतु ले जाया गया. घटना की खबर पाकर परिजन नर्सिंग होम पहुंचे, परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है.
देश रक्षक विचार मंच ने फोरमैन , ओवरमेन, माइनिंग अधिकारी, शिफ्ट सुपरवाइजर, ठेकेदार के कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और सुरक्षा में भारी लापरवाही की बात कही है. डीजीएमएस धनबाद के अधिकारीयों से अपर सीम खदान के अंदर एक माह में हुए कई ठेका मजदूरों के साथ घटी घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने डीजीएमएस से सवाल किया है कि आखिर डीजीएमएस जांच क्यों नहीं कर रही है और सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है क्या हमेशा ठेका मजदूरों की गलती होती हैं जिसके वजह से कई घटना घटी.