धनबाद :Amit Kumar Singh सिंदरी अनुमण्डल के जोरापोखर थाना क्षेत्र के जेएनएमएस के समीप बीसीसीएल बंद गिरेज के पास से जोरापोखर पुलिस ने 2 टन लोहा जप्त किया है. वहीं पुलिस की गाड़ी देख मौके पर से लोहा चोर फरार हो गए हैं. जोरापोखर पुलिस द्वारा लोहा चोरों को धर पकड़ के लिए छापामारी जारी है. लोहा तस्करों के दो गुटों में मारपीट,घायल होने की भी सूचना है आखिर बीसीसीएल प्रबंधन इस मामले पर क्यों चुप्पी साधे हुए रहती है और वर्कशाप में सीआईएसएफ की तैनाती क्यों नहीं करती.
बताते चलें की तीसरा थाना क्षेत्र और घनुडीह ओपी क्षेत्र में भी लोहा चोरी बेखौफ हो रही है. कई जगह बीसीसीएल वार्कशाॅप से लोहा काटकर ले जा रहे है चोर. रोजाना लोहा चोरों द्वारा बड़े पैमाने पर बिभिन्न वाहनों के माध्यम से लाखों का लोहा झरिया स्तिथ बड़ा गोदाम और अन्य अवैध गोदाम में पहुंचाया जाता है. बीसीसीएल, सेल , रेलवे प्रबंधन, सुरक्षा विभाग द्वारा लोहा तस्करों और अवैध गोदाम संचालकों पर लोहा चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाने की वजह से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है.
बीसीसीएल, सेल कॉलियरी , खदानों क्षेत्र में तस्कर सक्रिय डेरा जमाए हैं और बीसीसीएल, सेल का वर्कशॉप ,वाशरी, बंद खदान आसपास चारो तरफ फेका हुआ स्क्रेप लोहा इनका चारागाह बन गया हैं . सूत्र बताते हैं कि बनियाहीर के दरबार में लोहा तस्कर राज कर रहा है , स्थानीय स्तर पर हल्ला करने वाले को मैनेज कर रहा और वही गुदरी का लाल भी वैध के बहाने लोहा का अवैध कारोबार कर रहा हैं इनके सागिर्द दो पहिया, पिक अप वाहन के साथ कॉलियरी क्षेत्र में सक्रिय है.