चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल से सटे ओडिशा के पुंडूल झरना में डूबे पश्चिम बंगाल के छात्र तारा शंकर सरकार का शव 48 घंटे बाद स्वतः पानी के ऊपर मिला. 25 नवम्बर की दोपहर लगभग 11 बजे शव गहरे पानी से निकलकर ऊपर आया. उसे गोताखोरों ने बाहर निकाला. शव मिलने के बाद परिजनों व दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल है.
विज्ञापन
चारों तरफ मातम का माहौल है. उक्त छात्र 23 नवम्बर की दोपहर लगभग 11 बजे झरना के गहरे पानी में डूब गया था. शव की तलाश दो दिनों तक क्योंझर एवं राउरकेला के गोताखोरों खोजा था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. झरना में डूबा छात्र पश्चिम बंगाल के आरामबाग, हुगली का रहने वाला था. वह आशुतोष कॉलेज का छात्र था. छात्र तारा शंकर सरकार 43 शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज टूर पर घूमने आया था.
विज्ञापन