खरसावां : खरसावां के छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने खरसावां छऊ के गुरु एवं कलाकार कुश चंद्र दास के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. दो दिनों पूर्व कुश चंद्र दास का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. शुक्रवार को सादे समारोह में कलाकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बता दें कि कुश चंद्र दास न केवल एक शिक्षक थे बल्कि छऊ के एक प्रख्यात कलाकार रहे. अपने जुड़वे भाई नव कुमार दास एवं अन्य कलाकारों के साथ बाली बोध, अस्त्र शिक्षा, शिकारी, द्वापर लीला, कृषि कला जैसे नृत्य का प्रदर्शन किया एवं ख्याति अर्जित की थी.
खरसावां के छऊ कलाकारों ने उनके निधन को कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया. उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में गुरु परमानंद नंदा, गुरु कमल साहू, मोहम्मद दिलदार, बसंत कुमार गंतायत, सुदीप कुमार घोड़ाई, समीर नायक, मो रमजान, ज्योति मोदक, एंजल केशरी, सुलोचना मोहांती, कल्पना रविदास सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे.