सरायकेला : सरायकेला जिला सिविल कोर्ट से 7 किमी दूर संजय नदी पर पुल की संरचना हो चुकी है पर सालों बीत जाने के बाद भी अब तक एप्रोच रोड नहीं बना है. इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन ने कई बार पत्राचार कर पुल को चालु करने की मांग की गई है. एक बार फिर झारखंड लीगल एजवाईजरी एंड डेवलपमेंच ऑग्रनाईजेशन (जेएलएएडीओ) द्वारा सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले में सज्ञान लेने की अपील की गई है.
विज्ञापन
पत्र में बताया गया है कि संजय नदी पर बने इस पुल के माध्यम से सरायकेला कोर्ट के कई वकील आवागमन करते है. पुल का एप्रोच रोड नही बनने पर काफी परेशानी होती है. इसके अलावा बारिश से समय पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जाता है. संघ ने एक माह के भीतर एप्रोच रोज बनाने की मांग की है. एक माह के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
विज्ञापन