खुंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया फुटबॉल मैदान में आदिवासी ब्वायज क्लब की ओर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को इसका उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं मजदूर नेता सह समाजसेवी सिंकदर जामुदा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. इसके बाद उद्घाटन मैच एनवाईएस भोया व राजन एफसी के बीच खेला गया. इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 64 एवं 40 प्लस में 8 टीमें हिस्सा ले रही है जबकि महिला में आठ टीमों ने भाग लिया है.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कोल्हान में हम सभी फुटबॉल को काफी लोकप्रिय खेल मानते हैं और कई ऐसे खेल स्पर्धा में हमारे झारखंड के होनहार खिलाड़ी अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में ऊंचा करने का काम किया है. राज्य सरकार ने खेल को आगे हम बेहतर कैसे करेंगे. इस पर वीर शहीद सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब जैसे गठन करके आगे बेहतर खेलने का अवसर राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है. इसका लाभ अधिक से अधिक खिलाड़ी ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाला समय हमलोग केवल खेलकूद एवं फुटबॉल प्रतियोगिता जैसे आयोजन को ही सीमित ना रखें. जहां आवश्यकता होगी मुझे अवगत कराये उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर ज्योति बोदरा, कोकिल केशरी,सिंगराय होनहागा,सतीश होनहागा, अभीजित केशरी,सुमन होनहागा आदि उपस्थित थे.