खरसावां: प्रखंड के अंतर्गत तुड़ियाग गांव में विवादित सरकारी भूमि का मामला फिर गरमाने लगा है. बता दें कि जिला प्रशासन ने सरकारी मापदढ़ों के आधार का हवाला देते हुए खरसावां के मौजा ‘जोजोडीह, थाना न. 116, खाता न. 415, प्लॉट न. 898, रकबा. 3.49 एकड, किस्स- टुगरी भूमि अनाबाद बिहार सरकार, वर्तमान झारखंड सरकार की सरकारी भूमि की बदोबस्ती रद्द कर दी थी. साथ ही उक्त सरकारी भूमि का किसी तरह के क्रय- विक्रय या कब्जा नही हो इसके लिए साइन बोर्ड लगा दिया गया था. बावजूद इसके उक्त सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से गुरूवार को कुछ लोग हल जोत रहे थे.
सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए खरसावां के तुड़ियाग के ग्रामीणों ने खरसावां अंचल कार्यालय पहुचकर अचंल अधिकारी कुमारी शीला उरांव से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां के मौजा जोजोडीह के तुडियाग में सरकार द्वारा सरकारी जमीन की खरीद- बिक्री प्रतिबंधित फिर भी अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण किसी के द्वारा किये जाने का प्रयास किया जाता है तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए गुरूवार को तुडियाग गांव के मोचीराम महतो, जितेन महतो, सुनील महतो, शैलेश महतो, मनोज महतो, अनोज महतो, किशोर महतो, संजीव महतो, कालीचरण महतो, विक्रम महतो, लबिन महतो अवैध रूप से हल जोत रहे है. यह वर्तमान में फुटबॉल मैदान है. इसपर ग्रामीणो ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
ये रहे मौजूद
अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से तुलसी महतो, जयप्रकाश महतो, पंकज गागराई, मिथुन महतो, ठाकुर महतो, राजेश महतो, राजु महतो, चामटु महतो आदि ग्रामीण शामिल थे.
जांच कर की जाएगी कार्रवाई: सीओ
खरसावां अचंल अधिकारी कुमारी शीला उरांव ने कहा कि खरसावां प्रखंड के तुड़ियाग सरकारी भूमि पर हल जोतकर अवैध कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा है. जिसकी जांच कराई गई. जिसमें पाया गया कि उक्त सरकारी जमीन पर कुछ ग्रामीण हल जोत रहे है. जिसकी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा.
ये है मामला
खरसावां अंचल के मौजा जोजोडीह के टोला तुडियाग के थाना संख्या-116 खाता संख्या- 415, प्लॉट संख्या- 898 में रकवा 3 एकड़ 49 डिसमिल टुगरी का सरकारी जमीन दर्ज है. उक्त सरकारी जमीन से तुड़िया के मोचीराम महतो, भगत महतो दोनों के पिता- स्व. शिवशंकर महतो एवं अर्जन महतो व स्व. केशव महतो दोनो के पिता- कारू महतो को 50- 50 डिसमिल सहित कुल 2 एकड़ जमीन की बदोबस्ती की गई थी. लेकिन आज तक उक्त जमीन पर किसी प्रकार का दखल- कब्जा नहीं था. या किसी प्रकार की खेती नही की गई. जिसके कारण जिला प्रशासन ने सरकारी मापदढ़ों के आधार का हवाला देते हुए सरकारी भूमि की बदोबस्ती रद्द कर दी थी. उक्त जमीन पर मनरेगा योजना के तहत पोटो हो खेल मैदान की स्वीकृति दी गयी है. साथ ही विगत 7 जनवरी 2022 को खरसावां अंचल द्वारा उक्त सरकारी भूमि का किसी तरह के क्रय- विक्रय या कब्जा नही हो इसके लिए साइन बोर्ड लगा दिया गया था.