सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला बाजार में आभूषण व्यापारी अरुण कुमार राणा से लूट के मामले में बुधवा को सरायकेला खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी डॉ बिमल कुमार से मिलाकर की. इस दौरान चेंबर के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल समेत अन्य ने एसपी को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से चेंबर ने जल्द से जल्द उद्भेदन की मांग की है.
प्रेमचंद अग्रवाल ने एसपी को बताया कि इस प्रकार की घटना सरायकेला मुख्य बाजार में पहली बार घटित हुई है. इस प्रकार की घटना से सभी व्यापारी चिंतित हैं. इस घटना का त्वरित उद्वेदन करने हेतु टीम गठित कर आवश्यक ठोस कदम उठाया जाय ताकि अपराधी जल्द सलाखों के पीछे पहुंचे.
उन्होंने कहा कि शहर में शांतिपूर्ण वातावरण देना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है. पुलिस द्वारा शहर के हर चौक पर हेलमेट, सील बेल्ट के लिए जिस तरह से पुलिस मुस्तेद है उसी मुस्तैदी एवं सक्रीयता से बाजार में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए होनी चाहिए जिससे अपराधी अपराध करने के पहले सौ बार सोचे. मौके पर प्रेमचंद अग्रवाल के साथ चैंबर्स के पुर्व महासचिव मनोज कुमार चौधरी जीतेन्द्र अग्रवाल सुमित चौधरी आकाश अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल थे.