चांडिल/ Sumangal Kundu ( Kebu ) : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल जंक्शन का मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव निरक्षण करने पहुंचे. इस दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि चांडिल के नागरिक जिस तरह अपने स्टेशन को देखना चाहते है उस तरह मैप बनाकर रांची सांसद संजय सेठ के साथ बैठक करके निर्णय ले ओर रेल मंत्रालय को भेजे. रेलवे चांडिल स्टेशन का कायपलट करने के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी.
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर तीन लिफ्ट लगाया जाएगा. इसके अलावा जयनगर और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन भी बहुत जल्द चलेगी साथ ही साउथ के लिए भी ट्रेन खोला जाएगा. इस दौरान रेल मंत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर जिला अध्यक्ष विजय महतो, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई,कुकड़ु प्रखंड अध्यक्ष भरत चंद्र महतो,भाजपा नेत्री सारथी महतो,अनिता पारित,प्रभात पोद्दार, बलराम महतो,दीपक देव महतो,सुमन मुखर्जी,विशाल चौधरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे.
इस दौरान नीमडीह पश्चिम के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने रेल मंत्री को 5 सूत्री मांग पत्र सोपा जिसमे झिमडी स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 2 का निर्माण सहित मुरी चांडिल होते हुए चाईबासा एवं धनबाद ट्रेन का संचालन के अलावा बांदू से चांडिल स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, संजय सेठ ,पुरुलिया सांसद ज्योतिर महतो भी मौजूद रहे. रेल मंत्री के साथ तीनो सांसद थर्ड लाइन का इंस्पेक्शन करने के लिए टाटानगर से हटिया के लिए हुए रवाना हुआ.
बता दे कि बादामपहाड़ स्टेशन से राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू द्वारा तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के बाद के कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव टाटानगर स्टेशन होते हुए चांडिल स्टेशन पहुंचे थे जहां उनका स्वागत किया गया. यहां से वे अपने स्पेशल सलून से रांची की ओर रवाना हो गए.