जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्तर का स्टेशन बनाया जाएगा. आने वाले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए टाटानगर स्टेशन में क्या-क्या जरूरतें होनी चाहिए इसे लेकर शहरवासी अपने-अपने सुझाव स्थानीय सांसद के माध्यम से रेलवे को भेज सकते हैं. उक्त बातें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में कई सारे नए रेलवे ट्रैक बनाए जा रहे हैं.
पिछले साढ़े नौ वर्षों में करीब 21 हजार किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए हैं. पिछले एक वर्ष में 5260 किलोमीटर नए ट्रैक का निर्माण हुआ है. रेलवे में हर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है, जो एक यज्ञ के समान है.सुरक्षा पर रेल मंत्री ने कहा कि इस पर काफी ज्यादा काम हुआ है. वर्ष 2014 से पहले एक साल में अमूमन 170 के आसपास दुर्घटनाएं होती थी. लेकिन अब वह संख्या घट कर 47 के आसपास आ गई है. सुरक्षा को लेकर और भी बेहतर किए जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में पांच लाख नौकरियां युवाओं को दी गई है, अभी फिर से डेढ़ लाख नौकरियां के लिए प्रक्रिया पूरी हुई है. भविष्य में और भी बहाली निकाली जाएगी. लगातार इस दिशा में कार्य हो रहा है. इससे पूर्व टाटा नगर पहुंचने पर भाजपा, सीजीपीसी, चैंबर समेत विभिन्न संगठनों ने रेल मंत्री का स्वागत किया. पुष्प गुच्छ देने के साथ अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर सांसद विद्युत् वरण महतो, पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और भाजपा के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.