खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को प्रखंड के कदमडीहा के संपूर्ण गांव में पीसीसी पथ का सुदृढ़ीकरण, नाली एवं गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इससे पूर्व उक्त गांव के ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गागराई को कदमडीहा बस्ती का भ्रमण कराया.
इस दौरान बस्ती के लोगों ने विधायक दशरथ गागराई का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि बरसात के दिनों में उक्त बस्ती के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब उक्त सड़क बन जाने पर ग्रामीणों को सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि मैं घोषणा में नहीं काम पर विश्वास रखता हूं. आज तक मैंने जो वादा किया है उसे पूरा किया हूं. मौके पर जिला संगठन सचिव धनु मुखी, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, अरूण जामुदा, मुखिया सुनिता तापे, भवेश मिश्रा, संजू हाईबुरू, यशोदा गोप, मोहम्मद सलाम, मो. वाशी, अब्दुल गनी, अनूप सिंहदेव, खिरोद प्रमाणिक, दिनेश प्रधान, अजय सामड, सुनाय बानरा आदि उपस्थित थे.