चांडिल/Jagannath Chatterjee : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने रांची स्थित आवास में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सोहराई पर्व का शुभकामना दी. साथ ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क निर्माण करवाने को लेकर एक मांग पत्र भी सौपा. इस दौरान विधायक सविता महतो ने चांडिल प्रखंड के कपाली नगरपरिषद क्षेत्र के हरिमंदिर से मस्जिद इब्रहिम तक पथ निर्माण करने, कपाली नगर परिषद क्षेत्र के पुराना टीओपी से अलबेला गार्डन नाला तक पथ का निर्माण की मांग की.
इसके अलावा कपाली नगर परिषद क्षेत्र के पहला मोड़ इकबाल के घर से निगार होम तक पथ का निर्माण, कपाली नगरपरिषद क्षेत्र के पुराना टीओपी चौक से असरफी मस्जिद होते हुए साईं कॉलोनी बच्चू टेंट हाउस तक, कदमडीह में निर्माणधीन रेलवे अंडर पास से सिकली, चांडिल रेलवे स्टेशन, उगडीह, बुरुडूंगरी होते हुए नेशनल हाईवे 32 पर पथ निर्माण का मांग किया. विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा प्रस्तावित पथो के क्रियान्वयन से लगभग सात हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. सीएम ने विधायक को जल्द ही सभी मांगो पर अमल करने का आश्वासन दिया.