खरसावां/ Ajay Mahato प्रखण्ड अंतर्गत चौक परिसर में सोमवार को कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक तीन दिवसीय खूंटी लोकसभा के पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा, खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खरसावां प्रखण्ड, सरायकेला और गम्हारिय प्रखण्ड के दौरे को लेकर विचार- विमर्श किया गया.
वहीं 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर पंचायत कमिटी और बूथ कमिटी को मज़बूत करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान झारखंड प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष से मिलकर प्रखण्ड के सभी बूथ को मज़बूत किया जाएगा. उन्होनें कहा कि अगर हमारी बूथ कमिटी मज़बूत रहेगी तो पंचायत कमिटी और प्रखण्ड कमिटी अपने आप मज़बूत होगा. मौके पर कुचाई प्रखंड अध्यक्ष फागू मुंडा, बीस सूत्री सदस्य बलभद्र महतो, सौरव तांती, कन्हैयालाल सामड, शंकर लोवादा, रामचंद्र लोहार, सुरज सामड, बिरेंद्र कुम्हार, नन्दलाल सिंह मुंडा उपस्थित थे.