सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सोमवार सुबह लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न . इस दौरान प्रखंड के संजय नदी में सुबह का अर्घ्य देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई. नदी के महुलडीहा और मधुपुर घाटों के तट हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. छठ घाट में अर्घ्य देने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे थे. चार दिनों के महापर्व की पहले दिन नहाय खाय के साथ शुरुआत हुई और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का भव्य समापन हुआ.
महापर्व के अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होती है. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की गई थी और सोमवार को उदीयमान सूर्य की उपासना की गई. सोमवार की सुबह से ही क्षेत्र के व्रती व श्रद्धालुगण छठ घाटों में पहुंचकर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सूर्य देवता ने दर्शन दिए, व्रतधारियो ने दूसरा अर्घ्य देकर सूर्य की पूजा की. व्रतियों को घाटों तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा इंतजाम किया गया था. यहां व्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाये गये. साथ ही कई घाटों के खतरनाक जोन में जाने में मनाही थी. जहां गोताखोरों को भी तैनात किया गया था. छठ महापर्व पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर सोनुआ पुलिस मुस्तैद दिखी.