गया/ Pradip Ranjan : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा युवा नेता डॉ. मनीष मिश्रा ने उन निगम कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिनके द्वारा फल-सब्जी कारोबारियों से अवैध वसूली की जा रही है. मालूम हो कि केदारनाथ मार्केट फल-सब्जी विक्रेता संघ के अनुरोध पर टेंपरेरी बिजनेस करने के लिए डीएम के आदेश पर गांधी मैदान आवंटित किया गया है.
उन्होंने कहा कि यहां केदारनाथ मार्केट के फल सब्जी विक्रेता छठ पर्व को लेकर 14 से 19 नवंबर तक दुकान लगाएंगे. यह आवंटन निशुल्क किया गया है. लेकिन गया नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा यहां पर भी ग्राउंड रेंट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. जिसकी शिकायत दुकानदारों ने की है.
बाइट –
डॉ मनीष मिश्रा
डॉ. मनीष मिश्रा ने गया जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम से उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि फल एवं सब्जी बेचने वाले छोटे व्यवसाईयों से इस तरह की वसूली करना कहीं से भी उचित नहीं है. हम मांग करते हैं कि इस कृत्य में लिप्त निगम कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि छठ जैसे पवित्र पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा निशुल्क फल-सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई रूप से गांधी मैदान आवंटित किया गया है, ताकि शहर वासियों को खरीदारी करने में कहीं कोई परेशानी ना हो, लेकिन कुछ निगम कर्मियों मिलीभगत से ठेकेदार दुकानदारों से जबरन वसूली में लगे हुए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
video