खरसावां : हेमंत सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय मे प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में बताया गया कि आयोजन 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित किये जायेंगे.
शिविर में अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति आय जन्म मृत्यु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जमीन से संबंधित म्यूटेशन, लगान रसीद निर्गत करना, वनाधिकार पट्टा, 15 वें वित्त से संबंधित योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ खरसावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निदेश दिया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार की इस महात्वाकांक्षी जनकल्याणकारी अभियान को जनहित में सभी जरूरतमंद लोगों तक शिविर के माध्यम से सफलतापूर्वक पहु़ंचाने का निर्देश दिया.
इस बैठक मे मुख्य रूप से प्रमुख मनेद्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, एपीओ सरिता ओडिया, आवास के जिला समन्वयक सत्यवान कुमार, जिला ट्रेनर बसत कुमार सिंह, बीपीओ रानो बास्के, बीसी आवास लिपिका रावत, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, बीएफटी उपस्थित थे.