चांडिल/ Jagannath Chatterjee नारायण आईटीआई संस्थान लुपुंगडीह चांडिल में शुक्रवार को लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया.
विज्ञापन
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि लाला लाजपत राय (28 जनवरी 1865- 17 नवंबर 1928) एक भारतीय क्रांतिकारी, राजनीतिज्ञ और लेखक थे, जिन्हें आम तौर पर लाला लाजपत राय के नाम से जाना जाता था. (‘लाला’ शब्द सम्मानसूचक है) उन्हें पंजाब केसरी और ‘ पंजाब दा शेर’ के नाम से भी जाना जाता था, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘पंजाब का शेर’. वह लाल, बाल, पाल तिकड़ी के तीन सदस्यों में से एक थे. इस मौके पर एडवोकेट निखिल कुमार, शांति राम महतो, कृष्णा पद महतो, देव कृष्ण महतो, पवन कुमार, अजय मंडल, गौरव महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन