खूंटपानी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच चना एवं सरसों बीज का वितरण किया गया. चना एवं सरसों बीज का वितरण प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने किया. प्रखंड के 33 लाभुकों को चना एवं 20 लाभुकों को सरसों बीज का वितरण किया गया.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. इसलिए देश व राज्य के विकास में किसानों की अहम भूमिका होती हैं. राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने के लिए सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसानों को बीज का वितरण समय पर उपलब्ध कराया जा सके और समय पर पैदावार भी अच्छी हो और किसान लाभान्वित हो. इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रिया ज्योति हेंब्रम, अलका सुरीन, ज्योति बोदरा समेत विभिन्न पंचायत के किसान मित्र, लाभुक आदि उपस्थित थे.