सरायकेला/ Pramod Singh लोक आस्था के महापर्व छठ और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उड़िया भाषियों द्वारा मनाए जाने वाले प्रमुख पर्व बाईतो बोंदानो को लेकर मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर शुक्रवार को सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य उर्फ टुलू ने सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने दोनों पर्वों को देखते हुए नगर पंचायत के पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया. बता दे कि नगर पंचायत क्षेत्र में कुल चार प्रमुख एवं दो अन्य घाट हैं. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पर्व एवं बाईतो बोंदानो पर्व मनाने जुटते हैं. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर नगर पंचायत के कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख घाटों पर चेंजिंग रूम एवं रोशनी की व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने कहा कि मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर लगातार विधि- व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.