चांडिल/ Jagannath Chatterjee : चांडिल स्थित श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 27वां श्री श्याम जन्मोत्सव की तयारी जोरों पर चल रही है. जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है. श्री श्याम कला भवन का प्रचार वाहन प्रतिदिन टाटा, गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी ,रघुनाथपूर, बलरामपुर, पुरुलिया सहित आसपास के शहरों में पहुंचकर जन्मोत्सव कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
विज्ञापन
कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी ने बताया की श्री श्याम महोत्सव की तैयारी को लेकर सभी सदस्य काफी मेहनत कर रहे, आयोजन स्थल पर पंडाल बनाने का काम चल रहा है इस वर्ष बाबा श्याम का 27वां जन्म महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा
विज्ञापन