आदित्यपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ कल से शुरू हो रहा है. सरकार और सरकारी मशीनरी इस महापर्व को सफल बनाने में जोर- जोर से जुटे होने का दावा कर रही है, मगर आपको जो तस्वीर हम दिखा रहे हैं उसे देख आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे की क्या वाकई सरकारी मशीनरी लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर गंभीर है ?
जी हां ये नजारा है सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 के 32नंबर छठ घाट का. आपको बता दे ये वही वार्ड है जहां से नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव आते हैं. यह वही वार्ड है जिसे आदित्यपुर नगर निगम का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. 32 नंबर छठ घाट में हर तरफ गंदगी का अंबार फैला है. क्या ये संभव है, कि एक- दो दिनों में इस घाट को व्रतियों के लिए तैयार कर लिया जाएगा ! मतलब साफ है कि साफ- सफाई के नाम पर यहां खाना पूर्ति होगी उसके बाद जमकर राजनीति होगी. पवित्रता के इस महापर्व में कितनी शुद्धता होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताया, मगर जो नजारा हम देख पा रहे हैं उससे साफ प्रतीत होता है, कि आदित्यपुर नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मियों को इसकी कोई सुध नहीं है, कि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल रही है अथवा नहीं. हां कर वसूली की बात अगर आएगी तो उसके लिए नगर निगम के जिम्मेदार सबसे पहले आपको टारगेट करेंगे.
देखिये video