जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत भुवनेश्वरी मंदिर और टेल्को गुरुद्वारा के पास एक ही दिन दो छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह विद्यापतिनगर निवासी सन्नी सिंह उर्फ बचकनी, भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती निवासी मनीश रजक उर्फ कल्लु और रोहित गुप्ता उर्फ बोंगा शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में छीना हुआ दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक और घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है.


बाइट – सुमित अग्रवाल, प्रभारी एएसपी सिटी
जानकारी देते हुए प्रभारी एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल ने बताया कि 10 नवंबर को टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर के पास सुशील कुमार दास और टेल्को गुरुद्वारा के पास अमृता कुमारी से पर्स की छिनतई कर ली गई थी. मामले में दोनों पीड़ितों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज से आरोपियों की पहचान की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि घटना सन्नी और रोहित करते थे जबकि मनीश द्वारा दोनों को बाइक उपलब्ध कराई गई थी. सन्नी सिंह पर शहर के थानों में तीन छिनतई के मामले दर्ज है जबकि रोहित के खिलाफ सात मामले दर्ज है. एएसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि सन्नी मई माह में ही जेल से छूटकर बाहर आया है. सन्नी और रोहित की मुलाकात जेल में ही हुई थी. दोनों जेल से बाहर आने के बाद फिर से छिनतई करने लगे. इसमें मनीश इनकी मदद करता था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपना ठिकाना बदलते रहते थे. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है.
