सोनुआ/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर क्षेत्र गुदड़ी प्रखण्ड के तुजुर गाँव की गर्भवती महिला सनीयोरो कुमारी को शुक्रवार को गुदड़ी स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण समय पर ईलाज नहीं मिल पाया जिसके परिणाम स्वरूप सोनुआ असप्ताल में प्रसव के बाद महिला के नवजात की मौत हो गयी. इस मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए जाँच कमिटी गठित की है.
गुदड़ी के प्रभारी बीडीओ विवेक कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी डॉ पराव माझी ने शनिवार को जाँच शुरू कर दिया है. दोनों ने सोनुआ अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला से गुदड़ी में अस्पताल बंद होने के मामले की जानकारी ली है. जिले के सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल के मुताबिक गुदड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दोनों एएनएम संध्या मिंज और एनी सियोन आईंद शुक्रवार को अनुपस्थित थे. दोनों को शोकॉज किया गया है. जाँच कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.