कपाली/ Afroz Mallik बीते शनिवार को हुए रागिब हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी जीशान ने शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. बता दे कि एसपी द्वारा गठित एसआईटी के बढ़ते दबाव के बाद जीशान ने जमशेदपुर कोर्ट में चल रहे दूसरे मामले में आत्मसमर्पण किया है.
बता दे कि गुरुवार को कपाली ओपी पुलिस ने रागिब हत्याकांड के दो आरोपियों ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 5 निवासी मो वसीम उर्फ चन्ना वसीम और गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी अरमान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों ने पुलिस को बताया था कि करीम सिटी कॉलेज में पटाखा फोड़ने के दौरान कपाली के युवकों से विवाद हो गया था. घटना की शाम उस युवक के साथ मारपीट करने गए थे. इसी बीच रागीब बीच- बचाव करने पहुंच गया. विवाद बढ़ता देख जिशान ने हथियार निकाला और गोली चला दी. गोली रागीब को लगी जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इधर, घायल अवस्था में रागीब को परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे टीएमएच ले जाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था.