सोनुआ/Jayant Pramanik : बंदगांव प्रखंड के जलासर पंचायत में पोडेंजर मैदान में युवा क्लब के द्वारा तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. गुरूवार को फाइनल मुकाबला आयोजित हुआ जिसमें वनग्राम बंदू एवं रूगु उसूरम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में वनग्राम बंदू विजेता बना. कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जमुदा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद दुर्गा प्रसाद जमुदा, झापा के जिला उपाध्यक्ष नितिन जमुदा समाज सेवी रमेश लुगुन उपस्थित थे.
मौके पर महेंद्र जमुदा ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए कभी हार तो कभी जीत है, जीत कर घमंड नहीं करना और हारकर अपने गलतियों का सीख लेना चाहिए. अच्छी हॉकी खिलाड़ी का परिचय देकर झारखंड राज्य और देश का नाम रोशन करें और जलासर पंचायत एक लोगों को गौरांवित होने का एहसास,
मौके पर सुशरण डांग, लीनस,मार्टिंग हीरो जुगुल पूर्ति , बिपिन डंगा,पॉलिश डंगा ,रेजेन डांग (मुंडा),बसु बरजो, अतेन हेंब्रम मुंडा, पीटर डांग, एवं काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.