गया/ Pradeep Ranjan राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह युवा भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा है कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद किसी राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के प्रति इस तरह का अमर्यादित बयान उनकी गंदी सोच को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ महिलाओं को बराबरी की हक देने की बात की जाती है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार का यह बयान उनकी सोच को दर्शाता है कि आज भी वे महिलाओं को एक उपभोग की वस्तु समझते हैं. उन्होंने कहा कि अपने बयान के बाद भले ही नीतीश कुमार माफी मांग रहे हो लेकिन यह अपराध माफी योग्य नहीं है. हम नीतीश कुमार से तत्काल इस्तीफा की मांग करते हैं. साथ ही ऐसे गंदी सोच वाले व्यक्ति को सार्वजनिक जीवन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हम पूरे देशवासियों से अपील करते हैं कि ऐसे सोच वाले नेता का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार करें.
video
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के प्रति जो टिप्पणी की है, उससे देश की महिलाएं शर्मसार हुई है. एक मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा का उपयोग करना, कहीं से भी सही नहीं है. जब स्वयं मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा बोलेंगे, तो उनके मंत्री और विधायक की टिप्पणी कैसी होगी ? यह समझ जा सकता है.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज (युवा- भाजपा नेता)