सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया . जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू पहुंचे लोगो से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा उक्त समस्याओं के नियमानुसार निष्पादन को लेकर सम्बन्धित विभिगीय पदाधिकारी को निर्देशित किया. जनता दरबार में भूमि विवाद , राशन कार्ड में नाम जोड़ने, बंद विधवा पेंशन योजना का लाभ से जोड़ने, जल मिनार अंतर्गत हर घर नल जल योजना की मरमत्ती कराने, सरायकेला जमशेदपुर रोड के रख रखाव में व्याप्त अनियमितता बतरने आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना का लाभ प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए.
जनता दरबार में सरायकेला प्रखंड क्षेत्र से आए सत्यवान पड़ीहारी नें किडनी की बिमारी से इलाज में मदद करने तथा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने हेतू आवेदन दिया जिसपर उपायुक्त नें सत्यवान पड़िहारी के समुचित इलाज हेतू सिविल सर्जन तथा पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने हेतू प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया. इस दौरान दीपक सिंह मोदक के द्वारा अपने बेटी मेडिटरीना अस्पताल आदित्यपुर में इलाज़रात है का इलाज हेतू आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत लाभ प्रदान करने सम्बन्धित आवेदन दिया.
इसपर उपायुक्त नें बच्ची का नाम राशन कार्ड में जोड़ आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने तथा तत्काल सहायता हेतू मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत दस हजार का लाभ प्रदान करने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त नें उक्त मरीजों के बेहतर इलाज हेतू सिविल सर्जन सरायकेला को सम्बन्धित अस्पताल से सम्पर्क स्थापित करनें तथा अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए.