सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा एवं पंचक स्नान के अवसर पर 23 नवंबर से 27 नवंबर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से ओडिशा के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित सत्यनारायण महाराणा एवं एवं पंडित अशोक कुमार प्रधान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन किया जाएगा. प्रत्येक दिन भागवत कथा प्रारंभ से पहले ओडिशा के प्रसिद्ध भजन संगीत कलाकार विजय बेहरा, एसपी दास एवं कपिलेन्दर जेना द्वारा संगीतमय भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसे लेकर श्री जगन्नाथ सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव की अध्यक्षता में हुआ.
इस बैठक में कार्तिक पूर्णिमा वह पंचक स्नान के अवसर पर कथावाचक के द्वारा पांच दिन तक चलने वाले श्रीमद् भागवत प्रवचन का आयोजन के रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई. अध्यक्ष राजा सिंहदेव द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 23 से 26 तक नवंबर तक शाम 5 बजे से रात के 9 बजे एवं अंतिम तिथि 27 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक भजन एवं प्रवचन होगा. समिति द्वारा प्रत्येक दिन भागवत कथा के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया जाएगा. यह कार्यक्रम 23 नवंबर से 27 नवंबर तक होगा एवं अंतिम तिथि को भजन एवं प्रवचन के उपरांत महाप्रसाद सेवन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक,सचिव पार्थसारथी दाश, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र, समिति के वरिष्ठ सदस्य नीलकंठ सारंगी,चित्रा पटनायक,शंभू महापात्र,चिरंजीव महापात्र, परशुराम कवि,गणेश सतपती,राजेश मिश्रा,तुषार दुबे,शंकर सतपति,सुमित महापात्र,सिपुन महंती,गोलक ज्योतिषी,शुभेन्दू दास,सुशांत महंती,शुभम कर,देवीप्रसन्न सारंगी,रंजन पति एवं जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र मुख्य रूप से उपस्थित थे.