कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के तमुलीया में छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की की मां द्वारा कपाली ओपी में लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें यह कहा है के पिछले एक साल से चार लड़के उसकी बेटी को स्कूल आने और जाने के समय छेड़खानी करते थे. महिला द्वारा उन लड़कों को समझाने पर उनमें से तीन लड़के शांत हो गए और उन्होंने छेड़खानी करना बंद कर दिया लेकिन एक लड़का जिसका नाम अर्जुन राजवंशी है वह छेड़खानी से बाज नहीं आ रहा. पिछले 1 साल से लड़की को परेशान कर रहा है.
लड़की की मां राधा रानी देवी ने कहा कि जब मैं लड़के को समझने की कोशिश की तो उसने मुझे अपशब्द कहे और मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा. इतना सब होने के बाद भी लड़के के पिता ने लड़के को नहीं समझाया. राधा रानी देवी ने कहा कि 6 तारीख को जब मैं छोटे बच्चे को बाहर घूमा रही थी उसी वक्त अर्जुन राजवंशी वहां पहुंचा और मेरे आगे- पीछे घूमने लगा. जब मैने उससे पूछा कि क्या बात है तो उसने कहा कि आने दो मेरे बाप को तब बताता हूं. उसके बाद अर्जुन राजवंशी के पिता उसकी मां और कई लोग मेरे घर पहुंचे और हम लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें मेरे पति की नाक में और दांत में चोटे आई हैं. साथ ही मेरे देवर के सर में भी गंभीर चोटे आई हैं. इसके बाद कपाली ओपी में लिखित आवेदन दिया है.