खरसावां : खरसावां प्रखंड स्थित संकुल संसाधन केंद्र (बीआरसी) में सोमवार को वर्ष 2021-22 प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें खरसावां प्रखंड के विभिन्न 31 स्कूलों को लगभग 82 मामलों का सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंडस्तरीय जन सुनवाई की गई. वही नव प्राथमिक विधालय आमदा, उत्क्रमित प्राथमिक विधालय मेसोडीह, तेतुलटांड, सहारबेड़ा, पोडाडीह, असुरा, तेलीगोड़ा, सोखानडीह, कोदाडीह, दिरीगोरा, कांताडीह, मुदाडीह, रघुनाथपुर, कोतवालवादी, गोपीनाथपुर, धरमडीह, सोखानडीह, कोचा, रानायणपुर, गोपालपुर, छोटा सरगीडीह, कोतवालसाई, सिगाडीह, बरगीपुर, संतीकुदर, लखनडीह, प्राथमिक विधालय गुवाबेडा, उत्क्रमित मध्य विधालय पतपत, उदालखाम, सिदमाकुदर, प्लास टू उच्च विधालय खरसावां का सामाजिक अंकेक्षण किया गया.
मध्याह्न भोजन एवं एसएमसी की प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई हुई. संबंधित विद्यालयों में एमडीएम बंद रहने, बाल संसद पंजी, बिल बाउचर सादा कागज पर बनाए जाने पर नाराजगी जताई गई. इसके अलावा सभी विद्यालयों में सात दिनों के अंदर रसोईया को ड्रेस उपलब्ध कराने, हेल्थ चेकअप कराने, बच्चों को भोजन करने के समय बैठने के लिए पट्टी देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा कई विद्यालयों में कोई रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराने की बात सामने आई. उन्होंने कहा कि इसके पश्चात जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान स्पष्टीकरण व समुचित साक्ष्य के साथ प्रस्तुत होने का आदेश दिया गया.
जनसुनवाई के दौरान एमडीएम एवं एसएमसी कैश बुक के साथ-साथ पासबुक का मिलान नहीं पाए जाने पर एक सप्ताह के भीतर नए सिरे से कैशबुक को संधारण करने की हिदायत दी गई. इसके अलावा बाल पंजी, भंडार पंजी का संधारण करने, बाल संसद का पुनर्गठन करने का भी निर्देश दिया गया. जनसुनवाई के दौरान कई विद्यालयों के संचालन में कई प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर ज्यूरी सदस्यों ने नाराजगी जताई. इस दौरान प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीईईओ वसुदंरा दास, बीपीओ पंकज कुमार महतो, लिपिक सह एमडीएम प्रभारी दीपक कुमार सरदार, दोलु सिंह सरदार, मंजू तियु, सोनामनी महतो, मंजू कुभंकार सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, संयोजिका एवं रसोईया उपस्थित थे.