पाकुड़/ Rahul das : झारखंड के मुख्यमंन्त्री हेमन्त सोरेन के आगामी दिन पाकुड़ जिले में आगमन होने जा रहा है. इसको लेकर आगामी 12 नवम्बर को हिरणपुर में विधायक आवास निकट स्थित डाक बंगला में झामुमो की लिट्टीपाड़ा विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि अनीस आलम अंसारी उर्फ पप्पू ने बताया कि लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई है.
इस बैठक में झामुमो जिला कमिटी के पदाधिकारी, जिला युवा व महिला मोर्चा, हिरणपुर प्रखंड, लिट्टीपाड़ा प्रखंड, अमड़ापाड़ा प्रखंड, गोपीकांदर प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी, युवा व महिला मोर्चा सहित सभी झामुमो कार्यकर्ताओ को इस अहम बैठक में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित की गई है. बैठक में मुख्यमंन्त्री की स्वागत , आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पंचायत व बुथस्तर पर सांगठनिक मजबूती व विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ मंथन किया जाएगा. इसके अलावे लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत डुमरिया में आयोजित होने जा रहे ऐतिहासिक वीर शहीद सिदो कान्हू आदिवासी सांस्कृतिक मेला की तैयारियों को लेकर आवश्यक चर्चा की जाएगी.