सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला नगर पंचायत के पाटागार निवासी भाजपा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता पंकज साहू के माताजी एवं इंद्रटांडी निवासी भाजपा पार्टी के पूर्व बूथ अध्यक्ष प्रीतम पाणिग्रही के पिताजी के देहांत के उपरांत भाजपा नेता गणेश महाली ने दोनों ही शोक संपत परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और आर्थिक सहयोग भी किया है.
विज्ञापन
इस मौके पर भाजपा नेता मनोज चौधरी, भाजपा सरायकेला नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, पूर्व नगर अध्यक्ष ललन सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश नंदा, सुमित चौधरी, बीजू दत्त, कृष्ण राणा, बल्ला हुसैन, शंभू आचार्य, जगाबंधु, रवि सतपति, मंटू आचार्य आदि मौजूद थे.
विज्ञापन