खरसावां : खरसावां के गोंदपुर में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय के आवास पर मां आर्कषिणी खेल विकास समिति की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर आगामी 23 एवं 24 जरवरी 2024 को दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में प्रवेश पाने के लिए 20 हजार रूपया का शुल्क देकर 16 टीम भाग ले सकती है. प्रतियोगिता के विजेता टीम को 2 लाख, उपविजेता टीम को 1‐50 लाख तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 60-60 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
प्रत्येक मैच 45 मिनट का होगा और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भारत सरकार के जनजातीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होगे. इस बैठक में मुख्य रूप से मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, रामानाथ महतो, बिरसा महतो, जनार्दन महतो, मनसा महतो, दिनेश महतो, सुरेश महतो, मंटू राय, गोविंद महतो, पिंटु महतो, पंडित महतो आदि उपस्थित थे.