आदित्यपुर: तूफां से क्या शिकायत, दरिया से क्या गिला.. नैया चलाने वाला ही नैया डुबो रहा है, हवा को देखा नहीं जा सकता इसे महसूस किया जाता आगे- आगे देखते चलिए क्या होता है. ये कहना है भाजपा नेता अभय सिंह का. वे शनिवार को आदित्यपुर के सतबहनी स्थित शिव हनुमान मंदिर के महाआरती कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इससे पूर्व श्री सिंह का स्थानीय लोगों ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
अभय सिंह ने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि वे यहां हिंदुओं को जागृत करने आए हैं. जब- जब हिंदुओं में बिखराव हुआ है हिंदुस्तान खंडित हुआ है. कभी पाकिस्तान के रूप में, तो कभी बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वियतनाम और भूटान बना. अब समय आ गया है कि हिन्दू एकजुट होकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिया सुनिश्चित करें. वहीं पिछले दिनों जमशेदपुर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई के पीछे टाटा स्टील की भूमिका के सवाल के जवाब में उन्होंने शायराना अंदाज में कहा तूफां से क्या शिकायत, दरिया से क्या गिला.. नैया चलाने वाला ही नैया डुबो रहा है, हवा को देखा नहीं जा सकता इसे महसूस किया जाता आगे- आगे देखते चलिए क्या होता है. हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में टाटा स्टील की भूमिका को कटघरे में खड़ा जरूर किया है.
बाईट
अभय सिंह (भाजपा नेता)
बता दें कि जमशेदपुर पुलिस ने कदमा के शास्त्री नगर में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में उन्हें दोषी करार देते हुए सलाखों के पीछे भेजा था. जहां करीब 6 महीने की सजा काटने के बाद उन्हें जमानत मिली थी. उसके बाद से ही लगातार हिंदू संगठनों द्वारा अभय सिंह का नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है. यहां भी उन्हें इसी निमित्त आमंत्रित किया गया था.
मौके पर कमेटी के संरक्षक भगवान सिंह, अध्यक्ष कैप्टन सुखदेव प्रसाद, संतोष सिंह, अशोक सिंह, अनिल प्रसाद, मुनमुन ठाकुर, जितेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, बापी दास, अनुज सिंह, पंकज सिंह, चंदन सिंह समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे.
video