कुचाई/ Ajay Mahato : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शनिवार को कुचाई प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूलों में एनवायरमेंटल बिल्डिंग पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कुचाई स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी बीपीओ नाथो महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए. बीइईओ संजय कुमार जोशी ने बताया कि निशक्त बच्चों को सुलभ बनाने के साथ उन्हें दिव्यांगता की पहचान कर मुख्य धारा से जोड़ने के साथ उन्हें सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
वहीं प्रशिक्षक के रूप में प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए फिजियोथैरेपिस्ट आदित्य कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को समुचित शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी विद्यालय को बाधा रहित बनाने की आवश्यकता है ताकि व्हीलचेयर यूजर बच्चा भी आसानी से क्लासरूम से लेकर शौचालय तक अपनी पहुंच बना सके. इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, लेखपाल कृष्ण मोहन महतो, आदित्य कुमार, दयाल लेट आदि उपस्थित थे.