चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लाकड़ी पंचायत के बांदु फुटबॉल मैदान में स्वाभिमान क्लब द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान फाइनल मैच का उद्घाटन आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने किक मारकर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता शिक्षा का अनिवार्य अंग है. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास है. स्वस्थ्य शरीर में ही प्रखर मस्तिष्क रह सकता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा में खेल कूद उतना ही आवश्यक है जितना पढ़ाई के लिए अच्छे लेखकों की किताबें. किताबों से मन व आत्मा का विकास होता है जबकि खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य और सबल बनता है. हरेलाल महतो ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आयोजक क्लब खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में आपसी सहयोग एवं सद्भावना बढ़ाने का प्रयास कर रहे है. प्रतियोगिता में काशीडीह के टीम प्रथम स्थान, बाजनडीह के टीम द्वितीय स्थान, मुरुगडीह के टीम तृतीय स्थान व सिंदूरपुर के टीम चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.
चारों टीम को क्लब द्वारा नगद राशि पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि रंजित माझी, क्लब के अध्यक्ष राम टुडू, सुकेन माझी, आघनु माझी, मंगल माझी, डॉ. बंक बिहारी महतो, लक्ष्मीकांत महतो, पवित्र महतो, राजाराम महतो, संदीप महतो आदि उपस्थित थे.