कपाली/ Afroj Mallick : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित रही. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस शिविर में मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन एवं स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वालंबन प्रोत्साहन पेंशन हेतु सभी प्रकार के पेंशन के लिये आवेदन स्वीकार किया गया. शिविर में मुख्य रूप से चांडिल सीओ अमित श्रीवास्तव, कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश कुमार हंस एवं चांडिल सीआई सपन कुमार मिश्रा मौजूद थे. मौके पर विधायक ने पेंशन संबंधित तथा अन्य समस्याओं को भी सुना एवं पेंशन स्वीकृति पाने वाले दस महिला व पुरुष को स्वीकृति पत्र अपने हाथों से वितरित किया.
विधायक ने बताया कि जिन लोगों का 60 वर्ष से ऊपर हो गया है और पेंशन नहीं मिल रहा है वह सभी आवेदन कर सकते हैं. इस मौके पर विधायक ने बताया कि सरकार के इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक जोड़ने का उद्देश्य है. इसी कड़ी में यह शिविर आयोजित की गई है. इन्होंने बताया कि आगे भी इस शिविर से लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमों अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष मोहम्मद मोहम्मद अरशद जिला सचिव मोहम्मद नौशाद समाजसेवी ललित महतो, नगर अध्यक्ष इनामुल हक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.